शिवपुरी। शादी का सीजन है और बारात भी खूब नजर आ रही हैं। इन बारातों में अक्सर आपको एक गीत जरूर सुनाई देता होगा। आज मेरे यार की शादी है। ऐसी शायद ही कोई शादीहोगी जिसमें यह गीत न बजे ओर 7 फेरे ले लिये जाएं। धमाका आप तक अनूठी खबर लेकर आता रहा है। हमरे सुधि पाठकोंका खास योगदान हमको मिलता रहता है। आज कूनो रिसोर्ट के मेनेजर सुदर्शन एसपी पाठक ने हमें इसी गीत का संस्कृत अनुवाद भेजा है। आप भी इसका आनंद लीजिये ओर अपनीप्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में जरूर लिखिये। तो सुनिये आज मेरे यार की शादी है संस्कृत में...

सुपर
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर प्रस्तुति है।
हटाएं