शिवपुरी। नगर के गुना वायपास स्थित व्यवसाई विष्णु अग्रवाल की सुपुत्री हिमांशी का सेंट्रल गुड्स एंड
सर्विस सेंट्रल एक्साइज (cgst & cx ) इंदौर में चयन हो गया है। माता कविता अग्रवाल व पिता विषनु अग्रवाल ने अपनी होनहार बिटिया की इस उपलब्धि पर उसे बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बता दें कि बीते 3 साल से इंदौर में एडीएम रीडर की सेवाएं देते हुए उसने यह परीक्षा दी जिसमें 38 वी रेेंक मिली। दिल्ली में भी उसका चयन हुआ लेकिन वह प्रदेश में रहकर सेवाएं देना चाहती है इसलिये इंदौर में जॉइन किया। धमाका टीम की तरफ से बधाई।

Congratulations
जवाब देंहटाएं