शिवपुरी। न्यायालय परिसर में आयोजित national लोक अदालत में बिजली कम्पनी के अधिकारी को असुनवाई और दुर्व्यवहार मंहगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान इंजिनियर तथा उनके गॉर्ड द्वारा एक उपभोक्ता से दुर्व्यवहार किया गया, फिर क्या था, वहाँ मौजूद पब्लिक ने इंजीनियर साहब को रुई की तरह जमकर धुनक दिया। बता दें कि बिजली विभाग की मनमानी और दुर्व्यवहार से शिवपुरी जिला परेशान है और उस पर भी अधिकारी ठीक से बर्ताव नहीं करते रौब ग़ालिब करते हैं।
लोक अदालत में पहुंचे उपभोक्ताओं में सैंकड़ों उपभोक्ता ऐसे थे, जो बिल जमा कर चुके थे, बावजूद इसके उनका कोर्ट प्रकरण बनाकर न्यायालय में पेश कर दिया गया था। वहीं, दूसरी ओर कई लोगों को एक कनेक्शन के दो-दो बिल पकड़ा दिए गए थे। एई भदौरिया उपभोक्ताओं की सुनने तैयार नहीं हो रहे थे। कोर्ट फीस के नाम और 2 हजार रुपए की वसूली का आरोप भी बिजली कंपनी पर लगाया जा रहा है। इस बारे में बार काउंसिल अध्यक्ष शैलेन्द्र समाधिया का कहना है कि नेशनल लोक अदालत में कुछ उपभोक्ताओं की प्रकरणों को लेकर एई भदौरिया से बहस हो रही थी, इसी दौरान हाथापाई हो गई। जब कुछ वकीलों ने और वहां मौजूद पुलिस ने उन्हें भीड़ से बचाया। जबकि इसी मामले में पिटे इंजीनियर आरएस भदौरिया का कहना है कि जब मैं लोक अदालत में बैठा था, तब कुछ अज्ञात लोग आए और मुझसे नोटिस को लेकर बहस करने लगे। उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें