Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: स्वर्ण मंदिर में गुरुग्रंथ साहिब के पास पहुंचा युवक, कृपाण उठाई, लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

शनिवार, 18 दिसंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
अमृतसर। ख्यातिनाम स्वर्ण मंदिर में शनिवार को एक युवक गुरु ग्रन्थ साहिब के पास जा पहुंचा। यह देख उसे मन्दिर से बाहर लाया गया जहाँ गुस्साई भीड़ ने उसे इतना पीटा की युवक की मौत हो गई। इस युवक ने स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करने की कोशिश की और वहां रखी श्रीसाहिब (कृपाण) उठा ली थी। इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला। इस घटना के बाद स्वर्ण मंदिर में माहौल गरमा गया है। उग्र भीड़ ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि युवक की बॉडी दिखाई जाए और शव पुलिस को न सौंपा जाए। अमृतसर के DCP परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि युवक का शव सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
युवक का शव पहले तो मंदिर में काफी देर तक इसी तरह से पड़ा रहा। इसके बाद उसे चादर से ढंक दिया गया। 
पाठ के दौरान गुरु ग्रंथ साहिब के करीब पहुंचा वह
स्वर्ण मंदिर में सचखंड साहिब के अंदर शनिवार शाम करीब 6 बजे रहरास यानि श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ चल रहा था। यहां सुरक्षा के लिए एक जंगला बना हुआ है। जंगले के अंदर सिर्फ पाठ करने वाले रहते हैं। संगत की कतार में शामिल युवक अपनी बारी आने पर सचखंड साहिब के अंदर पहुंचा और अचानक जंगले को पार करते हुए गुरु ग्रंथ साहिब की ओर बढ़ने लगा। सेवादारों ने तुरंत ही युवक को पकड़ लिया।
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि युवक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने रखी कृपाण उठाने का प्रयास भी किया था। कुछ लोगों का कहना था कि युवक गुरु ग्रंथ साहिब के सामने रखे फूल उठाने की कोशिश कर रहा था। सचखंड में मौजूद सेवादारों ने युवक को पकड़कर गोल्डन टेंपल में तैनात SGPC की टास्क फोर्स के हवाले कर दिया। SGPC के अधिकारियों ने बताया कि मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने ही पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी।
अमृतसर के DCP परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि मारे गए युवक की उम्र 24-25 साल के आसपास है और गोल्डन टेंपल में प्रवेश करते समय उसने सिर पर पीला पटका बांध रखा था। सरोवर के अंदर बने सचखंड साहिब तक पहुंचने के लिए लगी लाइन में युवक का व्यवहार सामान्य लग रहा था। DCP के अनुसार सचखंड के अंदर पहुंचने के बाद जहां सभी लोग झुककर माथा टेकते हैं, वहां ये युवक अचानक जंगला कूदकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पास पहुंच गया और उनके सामने रखी श्रीसाहिब (कृपाण) उठाने की कोशिश की। इसी दौरान सेवादारों ने उसे पकड़ लिया। सचखंड से बाहर लाने तक युवक के साथ संगत ने इतनी मारपीट की कि उसकी मौत हो गई। DCP ने बताया कि गोल्डन टेंपल परिसर में बाहर से लेकर अंदर तक कई CCTV कैमरे लगे हैं। पुलिस एक-एक कैमरे की फुटेज चेक कर रही है जिससे पता चल सके कि युवक अकेला था या उसके साथ कोई और भी था। अगर फुटेज में इसके साथ कोई और शख्स नजर आया तो उसे भी ढूंढा जाएगा। DCP के अनुसार, पुलिस रविवार को युवक का पोस्टमार्टम होगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है।  इधर युवक की बॉडी दिखाने और उसका शव पुलिस को न सौंपे जाने की मांग को लेकर उग्र भीड़ SGPC के दफ्तर जा पहुंची। यहां के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें साफ दिख रहा है कि गुस्साई भीड़ SGPC दफ्तर का गेट तोड़ने की कोशिश कर रही है और नारे लगा रही है। भीड़ में हथियार भी नजर आ रहे हैं। DCP भंडाल ने माना कि इस घटना से संगत और निहंग जत्थेबंदरियों में काफी रोष है। हालांकि उन्होंने सभी को समझाया है और अब निहंग जत्थेबंदियां थोड़ी शांत हुई।
SGPC अध्यक्ष ने घटना को सोची-समझी साजिश बताया
SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि यह घटना सोची-समझी साजिश के तहत हुई है। इसका मकसद सिखों की भावनाओं को भड़काकर माहौल खराब करना है। CCTV फुटेज से पता चला कि युवक अकेला था। उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। सुबह तक ही सारी जानकारी मिल सकेगी। SGPC की पूर्व प्रधान बी बी जागीर कौर ने भी कहा कि यह बड़ी साजिश है। पता लगाने की जरूरत है कि इस साजिश के पीछे कौन हैं। दरबार साहिब हर धर्म के लोगों के लिए खुला है। इसके पहले 15 दिसंबर को स्वर्ण मंदिर में एक युवक ने गुटका साहिब पवित्र सरोवर में फेंक दिया था। SGPG के सेवादारों ने युवक को मौके पर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। युवक ने अपना नाम रणबीर सिंह बताया था। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129