शिवपुरी। नगर में मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया का ऐतिहासिक स्वागत हुआ। किसी ने
फलों से तो किसी ने नारियल से उन्हें तोला लेकिन एक डॉक्टर सुखदेव गौतम ने कोरोना के हालातों के बीचजागरूकता का परिचय दिया और श्रीमंत सिंधिया को मास्क और सेनिटाइजर से तोला।
उन्होंने तराजू पर सिंधिया के वजन के बराबर यह दोनों सामान रखे। बाद में उक्त सामग्री लोगों के बीच वितरित कर दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें