#बालिका_शिक्षा
मौलिक कविता✍️
**********************
सबसे आगे चलना जरूरी है
सबसे आगे बढ़ना जरूरी है
मैं इस भारत माँ की बेटी हूँ
मेरा आगे पढ़ना जरूरी है।।
सभी अवगुण मिट जाऐगें।
अज्ञानी न अब कहलाएंगे।।
ज्ञान के दीप जलाना जरूरी है।
मेरा आगे पढ़ना जरूरी है।।
*********************************
कर्तव्यों का बोध होगा मुझे।
शिक्षा का संकल्प लेना होगा मुझे
अधिकारों के लिए लड़ना जरूरी है
मेरा आगे पढ़ना जरूरी है।।
मन्द बुद्धि को मिलेगा वरदान
शिक्षा ही होगी मेरी पहचान
मेरा भारत महान कहलाना जरूरी है
मेरा आगे पढ़ना जरूरी है।।
***********************************
सारे सपने साकार करना है।
लक्ष्य को साथ लेकर चलना है।
भविष्य को सँवारना जरूरी है।
मेरा आगे पढ़ना जरूरी है।।
************************************
#कृष्णदीवानी_अंजली ✍️

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें