शिवपुरी। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में पर्यटक स्वागत केंद्र छत्री रोड पर प्रति रविवार की तरह इस रविवार को भी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल के निर्देशन में पर्यटक स्वागत केंद्र पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर नगरपालिका परिषद की समग्र विस्तार अधिकारी शिल्पी मिश्रा, सूरज भसीन, भगवान सिंह यादव विशेष रूप से उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन मुकेश आचार्य व गिरीश मिश्रा ने किया।
नन्ही गर्भिता ने सुनाया राष्ट्रगान
रविवार को आयोजित किए गए कार्यक्रम को लेकर जहां बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा है यही वजह है कि साढ़े चार साल आयु की नन्ही गर्भिता शर्मा ने राष्ट्रगान सुनाकर सभी को अचंभित कर दिया। इसके अलावा सिंगर मुकेश आचार्य , संध्या झा, गिरीश मिश्रा, संगीता श्रीवास्तव, हरीश श्रीवास्तव, नीरज राणावत, हिमांशु राठौर, आदर्श अग्रवाल, अंतरिक्ष शर्मा, हर्षित शर्मा, भगवान सिंह यादव, विजयलक्ष्मी शर्मा ने गीत प्रस्तुत किए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें