Responsive Ad Slot

Latest

latest

ओ लोनिवि वालो थीम रोड के इस हिस्से पर डामरीकरण तो करा दो, उड़ रही धूल

रविवार, 26 दिसंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर में संतुष्टि कॉलोनी के समीप थीम रोड का कुछ हिस्सा अधूरा पड़ा हुआ है। करीब 1 साल तक लोनिवि, नपा और पीएचई आपस में उलझी रही, नतीजे में जनता धूल फाकती रही।
बीते रोज मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया का दौरा हुआ। उन्होंने जनता के दर्द को समझा और मौके पर ही अधिकारियों की क्लास ले डाली जिसके बाद नपा की तंद्रा टूटी और मड़ीखेड़ा की महीनों से लीकेज लाइन को दुरुस्त किया गया। लोनिवि ने कंपनसेशन कराया और मिट्टी गिट्टी डालकर सड़क को डामरीकरण के योग्य बना दिया लेकिन करीब 10 दिन से सड़क डामरीकरण का इंतजार कर रही है और यहां हर दिन भारी धूल उड़ती नजर आती है। वाहनों की अधिक आवाजाही के चलते यहां लोगों को भारी धूल का सामना करना पड़ रहा है। संतुष्टि कॉलोनी के लोग भी परेशान हैं। यहां किस हद तक धूल उड़ती है यह देखना हो तो संतुष्टि कॉलोनी के विशाल बगीचे को जाकर देख सकते हैं जिनके फूल पत्ती और पौधों पर धूल जमी हुई साफ नजर आ रही है। आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों के घर और छतों पर भी भारी धूल जमा हो गई है। यहां से दोपहिया वाहन चालक धूल के बीच से निकलने को मजबूर है। जनता का कहना है कि ओ लोनिवि वालों जरा डामरीकरण करा दो जिससे धूल से निजात मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129