शिवपुरी। जिले के स्कूल समय पर खुलते हैं या नहीं अधिकारियों को यह समय समय देखना चाहिये लेकिन आज जिले के एक स्कूल के निरीक्षण के निर्देश भोपाल से मिले तब अधिकारी मौके पर पहुंचे और ताले झूलते मिले। हुआ यूं कि आज बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर को भोपाल से ऑनलाइन खुटेला माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने के निर्देश मिले थे। जब बीआरसीसी तोमर, जनशिक्षक दीवान शर्मा और वेद प्रकाश शर्मा के साथ मौके पर पहुंचे तो शासकीय माध्यमिक विद्यालय खुटेला बंद मिला। ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष पंचनामा प्रस्तुत किया कि शिक्षक डेढ़ बजे शाला बंद करके चले जाते हैं और बच्चों को पढ़ाते नही हैं। अधिकारियों को यह भी पता चला कि शाला में पदस्थ संतम सिंह माध्यमिक शिक्षक, मोहर सिंह माध्यमिक शिक्षक एवं संतोष कोरकु अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते उनकी वेतन वृद्धि रोकने हेतु प्रस्ताव वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित किया गया है।
स्कूल पर झूलता मिला ताला

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें