शिवपुरी। नगर के गुरुद्वारे चौराहे पर एक बाइक सवार दुर्घटना में घायल हो गया। जिसे डायल 100 ने जिला अस्पताल भर्ती कराया। हुआ यूं कि जिला शिवपुरी 107 नोडल प्वाइंट माधव चौक एफआरबी 07 को दिनांक 14,12।2021 समय 12:00 बज कर 50 मिनट पर भोपाल कंट्रोल रूम से सूचना मिली की गुरुद्वारे के पास तेज रफ्तार से आ रहा एक बाइक सवार घायल हो गया। घायल का नाम शिवा उम्र 30 साल उसको तत्काल एफआरबी द्वारा जिला अस्पताल भर्ती कराया स्टॉप सैनिक रवि कांत शर्मा पायलट समर खान दोनों उसे जिला अस्पताल लेकर गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें