शिवपुरी। नगर की महत्वाकांक्षी थीम रोड ग्वालियर वायपास चौराहे पर एक हेवी ट्रक घर में जा घुसा। अनियंत्रित ट्रक ने एक जीप को टक्कर मारी लोगों में भगदड़ मच गई फिर ट्रक सड़क किनारे घर में जा घुसा। गनीमत यही है कि कोई जनहानि नहीं हुई। बता दें कि नगर में नए वायपास के चालू होने के बाद भी हेवी ट्रक दिन रात नगर की सीमा में आ रहे हैं। ट्रांसपोर्ट, सब्जी, प्याज, सामान, गल्ले से ओवरलोड ट्रकों की नो एंट्री थीम रोड को निर्माण से अब तक कई बार निपटा चुकी है वहीं हादसे भी हो रहे हैं। नगर में थीम रोड परभारी वाहनों को यातायात पुलिस क्यों नहीं रोकती समझ से परे है। रात की बात भले समझ आये लेकिन दिन में हेवी ट्रक नगर में कैसे घुसते हैं यह बड़ा सवाल है। श्रीमंत की खास देखरेख में बनी थीम रोड पर हेवी ट्रक से बीते 3 दिन पहले डाली गई सड़क में फिर बड़ा गड्ढा ग्वालियर वायपास पर हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें