Responsive Ad Slot

Latest

latest

अध्यापकों के शैक्षिक अधिवेशन में शामिल होंगे मंत्री

शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शासकीय अध्यापक संगठन द्वारा आयोजित होने वाले प्रांतीय अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी में मुख्य रूप से शिक्षा  व्यवस्था में शिक्षक, शिक्षार्थी, शिक्षालय की भूमिका तथा शिक्षकों की लंबित समस्याओं के मुद्दों पर विचार मंथन होगा जिसमें मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य बृजेश चौहान, शिक्षाविद अनिल सौमित्र को आमंत्रित किया गया है। प्रांतीय अधिवेशन 19 दिसम्बर 2021 को गांधी भवन प्रांगण पॉलीटेक्निक चौराहा के पास भोपाल में आयोजित किया जायेगा। शिक्षा, शिक्षार्थी, शिक्षालय और शिक्षक के सर्वांगीण विकास को अपना मुख्य लक्ष्य मानने वाले शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांताध्यक्ष राकेश दुवे के अनुसार इस प्रांतीय अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी का उद्देश्य जिन मुद्दों के निराकरण हेतु प्रयास करना होगा उनमें राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त अध्यापक संवर्ग की सेवा अवधि की गणना उसके प्रथम नियुक्ति दिनांक से शिक्षाकर्मी गुरूजी, संविदा शाला शिक्षक के पद पर नियुक्ति से समस्त स्वत्वों हेतु की जायें ताकि वर्ष 2006 में नियुक्त संविदा शाला शिक्षक को वर्ष 2018 से क्रमोन्नति मिल सके तथा संपूर्ण संवर्ग को वरिष्ठता से जुडे ग्रेच्युटी, पदोन्नति, पुरानी परिवार पेंशन बहाली आदि प्रत्येक मुद्दे पर लाभ प्राप्त हो सके। प्रांतीय अधिवेशन तथा शैक्षिक संगोष्ठी में अधिक से अधिक शिक्षकों को भाग लेने की अपील करने वालों में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता आनंद लिटोरिया, संगठन प्रांतीय उपाध्यक्ष इरशाद कुर्रेशी महिला मोर्चा की प्रदेश संगठन मंत्री श्रीमती दीपासिंह दांगी, संभागीय उपाध्यक्ष रोमेश गुर्जर, जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती सुनीता भदौरिया, जिला संयोजक अरविंद सरैया, कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय पाराशर, कीरतसिंह लोधी कोषाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष दिनेश कछवारे, कमलसिंह कलावत, महासचिव मनदीप तिवारी, उपेन्द्र श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री रामकिशोर सोनी, प्रवल कुशवाह सहसचिव, फिरोजखान सहसचिव, अरविंद वर्मा महासचिव, देवेन्द्र शर्मा सह संगठन मंत्री, मनोज कुमार कोली जिला मीडिया प्रभारी, यादवेन्द्र सिंह सचिव, वीरेन्द्र अवस्थी, पिछोर ब्लॉक अध्यक्ष सतीश शर्मा, कोलारस ब्लॉक अध्यक्ष दीपक भागोरिया, नरवर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सिंह तोमर, शिवपुरी ब्लॉक अध्यक्ष महावीर मुद्गल, खनियाधाना ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश सिंह तोमर, बदरवास ब्लॉक अध्यक्ष हरि सिंह यादव,जयकुमार छारी, अर्जुन मिर्धा, सूरत सिंह धाकड़, विमल शर्मा, प्रमोद चौबे, रघुवीर कुमार पाल, अखण्ड प्रताप सिंह, श्रीमती रामदेवी करौठिया, हरिप्रकाश कटारे, अविनाश भार्गव, आदि शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129