क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्य व अन्य गणमान्य नागरिक भी रहे साथ
करैरा। आज दोपहर बाद कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल करैरा भ्रमण के लिए पहुंचे, वहां बाजार में रोको-टोको अभियान चलाया दुकानदारों और ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए कहा। इसके अलावा सभी को वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवाने के लिए समझाइश दी। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि सभी जागरूक रहे और सावधानी बरतें अन्यथा अगले सप्ताह से चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही बाजार में खरीददारी कर रहे लोगों को भी जब बिना मास्क देखा तो उन्हें रोककर समझाया। साथ ही मास्क का वितरण किया। इस अवसर पर करैरा अनुविभागीय अधिकारी दिनेश चन्द्र शुक्ला, तहसीलदार सत्येन्द्र सिंह, नगर निरीक्षक अमित सी भदौरिया , बी एम ओ संत कुमार शर्मा सहित पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी साथ रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें