शिवपुरी। शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की एनएसएस इकाई द्वारा जिला कोषालय के सामने एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। बता दें कि राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी इस वर्ष एड्स जागरूकता सप्ताह के रूप में मना रही है इसी तारतम्य छठवें दिन रासेयो ने जिला कोषालय पर एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी के जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयं सेवकों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इन नाटकों के माध्यम से लोग एड्स के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास करेंगे एवं डॉक्टर के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन भी करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी इकाई क्रमांक एक प्रोफेसर पल्लवी शर्मा कार्यक्रम अधिकारी इकाई क्रमांक 2 प्रोफेसर राकेश शाक्य व नोडल चाइल्ड लाइन सिटी समन्वयक सौरभ भार्गव एवं स्वयंसेवक प्रद्युम्न गोस्वामी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें