शिवपुरी। श्री नवकर सेवा संस्थान द्वारा सरकारी अस्पताल में नवजात शिशुओं को स्वेटर वितरण किए इस कार्य में वहां मौजूद स्टाफ ने भरपूर सहयोग दिया इस कार्यक्रम में हमारी शिवपुरी शाखा की संस्थापक नीलम जी नाहटा व साधना जी पारख अध्यक्ष सुमन जी कोठारी सचिव रुचि जी सांखला व सदस्य मंजू जी सांड अरुणा जी सांखला राज जी कास्टया विनिता जी पारख नीना जी नाहटा मधुरिका जी मुथा उपस्थित थे शाखा की अध्यक्ष व सचिव ने सभी सदस्यों व हास्पिटल के स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें