शिवपुरी। नगर के सीनियर एडवोकेट गजेंद्र सिंह यादव ने नपा के अधिकारियों से नगर की साफ सफाई पर ध्यान देने को कहा है। यादव ने कहा कि नगरपालिका नगर की साफ सफाई में हर मोर्चे पर विफल हो रही है। उसके कर्मचारी ठीक से काम नहीं करते हैं जगह-जगह गंदगी का आलम है बावजूद इसके नगरपालिका व्यापारियों के चालान करने निकल पड़ती है। उन्होंने उदाहरण के लिए शहर के गांधी पेट्रोल पंप के पास बेतहाशा गंदगी व भरे हुए पानी की तस्वीरें वायरल करते हुए कहा कि इसी तरह का आलम शहर में कई जगह पर देखने को मिलता है। नगरपालिका ठीक से साफ सफाई नहीं करती जिसके नतीजे में कहीं पानी भरा रहता है तो कहीं सीवर उफनते रहते हैं। नगरपालिका के सीएमओ शैलेश अवस्थी को चाहिए कि वह नगर में भ्रमण पर निकले और अलग-अलग इलाकों में जाकर देखें कि कहां गंदगी के ढेर लगे हुए हैं उसके बाद विधिवत रूप से चार्ट तैयार किया जाए और नियमित रूप से साफ सफाई के प्रबंध जुटाए जाने चाहिए।
बेड़े में नए वाहन कीजिये शामिल
यादव ने इस बात पर भी तीखा विरोध जाहिर किया है कि नगर पालिका ने सालों से संसाधन नहीं जुटाए हैं। पुराने ट्रैक्टर और पुराने डंपर पर हर माह लाखों रुपए मेंटेनेंस के नाम पर खर्च किए जा रहे हैं इतनी राशि में नए संसाधन जुटाए जा सकते हैं। एक बार नए संसाधन आ जाने के बाद कई साल तक उनमें रिपेयरिंग नहीं निकलती। साथ ही नगरपालिका के बेड़े में नए संसाधन भी जुड़ जाएंगे। शहर की आबादी जिस अनुपात में बढ़ी है उसके अनुपात में कई सालों से कोई संसाधन नगर पालिका ने नहीं बढ़ाये है बल्कि दान में मिले टैक्टर और दान में मिली कचरा गाड़ियों के सहारे नगरपालिका अपना बोझ ढोये जा रही है। यादव ने तीर छोड़ा कि नगरपालिका की मंशा है कि वह साफ सफाई में प्रदेश में बाजी मारे लेकिन इन हालातों के चलते बाजी मारना तो दूर की बात नगरपालिका हमेशा फिस्सडी ही रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें