पर्यटक स्वागत केंद्र पर हुआ रंगारंग कार्यक्रम
शिवपुरी। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में पर्यटक स्वागत केंद्र छत्री रोड पर प्रति रविवार की तरह इस रविवार को भी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल के निर्देशन में पर्यटक स्वागत केंद्र पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर डीएटीसीसी के सदस्य एव मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन संघ के अरविंद सिंह तोमर, महेंद्र सिंह राजावत, फ़िल्म प्रोड्यूसर अनिल पटेल, विशाल चौधरी, सूरज भसीन विशेष रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम का सयुक्त संचालन मुकेश आचार्य व गिरीश मिश्रा ने किया।
पहली बार गाए डुएट गीत
इस रविवार को पर्यटक स्वागत केंद्र पर हुए कार्यक्रम की खासबात यह रही कि सिंगर संध्या झा, संगीता श्रीवास्तव ने सिंगर व एंकर मुकेश आचार्य के साथ पहली बार कराओके पर डुएट गीत गाए। वही बांसुरी पर प्रशांत शाक्य, गिटार पर नवीन सिनोरिया, सिंथेसाइजर पर विनय सिनोरिया की इंस्ट्रुमेंटल धुनो ने कार्यक्रम में शमा बांध दिया। इसके अलावा गिरीश मिश्रा, आदर्श अग्रवाल, अंतरिक्ष शर्मा, शिवा शर्मा, श्यामराव मोरे, सूरज भसीन, योगेश बाथम, कर्णिका सिकरवार व पार्थ शर्मा ने नृत्य , गायन की प्रस्तुति दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें