रजिस्ट्री के स्टाम्प शुल्क की आधी राशि यानी 50% की करता था मांग
एक आईएएस का नजदीकी बताया जा रहा सब रजिस्ट्रार
शिवपुरी। ग्वालियर की लोकायुक्त पुलिस ने नरवर के तत्कालीन सब रजिस्ट्रार सहित एक दलाल के विरुद्ध भरस्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। लोकायुक्त को खबर मिली थी कि नरवर में पदस्थ सब रजिस्ट्रार मानवेन्द्र सिंह भदौरिया ने कार्यालय में रिश्वत का खुला खेल जारी रखा हुआ है। बकौल लोकायुक्त इस रिश्वत खोरी के लिये भदौरिया ने बाकायदा एक दलाल विलाल खान को अवैध रूप से कम्प्यूटर पर तैनात किया हुआ है। लोकायुक्त निरीक्षक राघवेंद्र ऋषीश्वर ने बताया कि इस खेल की जानकारी तब टीम को पता लगी जब मगरौनी के एक पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उक्त सब रजिस्ट्रार जितने की स्टाम्प ड्यूटी रजिस्ट्री में लगे उसकी 50% राशि की मांग करता है। मसलन 1 लाख के स्टाम्प लगे तो 50 हजार जेब के लिये लगते थे। जब मगरौनी के पीड़ित ने हक त्याग की एक रजिस्ट्री करवानी चाही तो नियमानुसार उसकी 5 बीघा भूमि पर 800 रुपये बीघा स्टाम्प लगने थे लेकिन यहां भी सब रजिस्ट्रार के दलाल विलाल खान ने गुमराह किया और बताया की रजिस्ट्री तब होगी जब डेढ लाख बीघा के हिसाब से स्टाम्प लगेंगे और बदले में हमको डिस्काउंट काटकर तुम 1 लाख 20 हजार रिश्वत दोगे। यह बात विलाल खान ने कागज पर समझाई थी। बस इसी के बाद लोकायुक्त तक शिकायत हुई लेकिन जब टीम छापेमारी करने नरवर पहुंची तो जानकारी लीक होने पर सब रजिस्ट्रार खिसक लिया। इस मामले में करीब 25 दिन पहले सब रजिस्ट्रार मानवेन्द्र सिंह और दलाल विलाल खान दोनों पर केस दर्ज किया गया जिसके बाद भदौरिया का तबादला ग्वालियर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी सब रजिस्ट्रार किसी आईएएस का रिश्तेदार है। हमने भदौरिया का पक्ष जानने की कोशिश की पर बात नहीं हो सकी।
upsc की तैयारी!
अपने रिश्तेदार की बराबरी के फेर में उक्त आरोपी upsc की तैयारी कर रहा है! ऐसा लोगों का कहना है।
कही सुनी !

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें