गोवर्धन पूजा का महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
शिवपुरी। कोटा फोर लाइन पर स्थित खरई तेंदुआ के बीच श्री पंचमुखी हनुमान जी मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिवस, भगवान श्री कृष्ण की वाल लीलाओं की कथाओं का श्रवण,कथा व्यास वाल योगी वासुदेव नंदिनी भार्गव द्वारा बड़े ही रोचक तरीके से कराया गया।
नामकरण एवं वृजलीला के साथ,
पूतना उद्धार,सकटभंजन और तृणावर्त उद्धार, यमलार्जुन उद्धार और गोकुल से वृंदावन जाना और वकासुर ,अघासुर, कालिया नाग ,धेनुकासुर का उद्धार करना एवं चीरहरण आदि की कथाओं का श्रवण कराया। वाल लीलाओं के वारे में बताया कि भगवान ने वालरुप मै जो लीलाएं की वह अद्भुत है। कृष्ण का यह लीला विग्रह, जनमानस को अपार सुख शांति देता है। तात्विक दृष्टि से देखें तो ईश्वर ही सर्वस्व के स्वामी हैं, अतः वे चोरी कर ही नहीं सकते,यह तो उनकी दिव्य लीलाएं है, गोपियों को परमानंद दान करने के लिये ऐसी लीलाओं का प्रभु ने आयोजन किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें