शिवपुरी। म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क.लि.शिवपुरी शहर पूर्व क्षेत्र के तहत 33 के.व्ही. बाणगंगा फीडर पर मेंटेनेंस का कार्य किए जाने के कारण 11 के.व्ही. आर.के.पुरम, टीवी टावर, सिटी, सौनचिरैया, सेलिंग क्लब, विष्णु मंदिर, चीलोदा फीडर पर 19 दिसम्बर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही.आर.के.पुरम, टीवी टॉवर, सिटी, सौनचिरैया, सैलिंग क्लब, विष्णु मंदिर, चीलौद फीडर के बंद रहने से प्रातः 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक मोहिनी सागर, आरके पुरम, नूरानी मस्जिद, टीवी टॉवर, झींगुरा, पटेल नगर, विवेकानंदपुरम, सौनचिरैया, सैलिंग क्लब, करोंदी, दर्पण कॉलोनी, बाणगंगा, वन विद्यालय, फक्कड़ कॉलोनी, विष्णु मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर, सईसपुरा, घोसीपुरा, संजय कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, माधवचौक, शंकर कॉलोनी, प्रियदर्शनीय नगर, शिवशक्ति नगर, विकास प्राधिकरण, फिजिकल रोड, पुराना बस स्टेण्ड, नरेन्द्र नगर, दो बत्ती चौराहा, इन्द्रानगर, शिवानगर, मोहन नगर, सर्वाेदय नगर, न्यू द्वारिकापुरी, चिलौद एवं आसपास आदि से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें