माधौ महाराज समिति ने कराया सिंधिया से परदादा की मूर्ति पर माल्यार्पण
शिवपुरी। केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार शिवपुरी पधारे श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का माधो महाराज समिति ने शॉल और श्रीफल देकर भव्य स्वागत किया 'कै.श्रीमंत माधौ महाराज सिंधिया समारोह समिति' के अध्यक्ष रामकृष्ण मुन्ना मितल ने बताया कि समिति के पदाधिकारी मोहन मधुर गुप्ता,पप्पू राठौर,श्याम राठौर,डॉ नवनीत गुप्ता,तेजमल सांखला,राहुल गर्ग,अर्चना चतुर्वेदी,उषा भार्गव, जितेंद्र गोयल आदि अन्य सदस्यगणोंं के साथ मिलकर माधव चौक चौराहे पर नागरिक उङडयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुष्पहारों से भव्य स्वागत किया और महाराजा सिंधिया से शिवपुरी शहर को बसाने बाले उनके परदादा माधौ महाराज की शहर के हृदय स्थल माधव चौक पर स्थित प्रतिमा पर समिति ने नागरिक उङडयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से अपने परदादा की मूर्ति पर माल्यार्पण कराया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें