दुनियां की मानी हुई यूनिवर्सिटी में मिला अवसर जिले के लिये गौरवशाली पल
भौंती। भारतीय युवा अमेरिका में जाकर अपनी प्रतिभा से भारत का नाम रोशन कर रहे हैं ।नगर के प्रसिद्ध व्यापारी दिनेश कसाब और मंजू कसाब की पुत्री डॉक्टर समीक्षा गुप्ता ने अपनी मेहनत से दुनिया की जानी मानी यूनिवर्सिटी सदका यूनिवर्सिटी ऑफ ओहियो यू एस ए में डीएम (पलमनरी क्रिटिकल केयर )में दाखिला प्राप्त किया है ।डॉक्टर समीक्षा गुप्ता ने दूरभाष पर बताया कि इस यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलना सौभाग्य है इसके लिये कड़ी मेहनत करना पड़ती है इनमें विदेशियों के लिये सीमित संख्या में सीटें निर्धारित रहती हैं इसके अलावा डॉ अगम बांसल को भी दुनिया की मानी हुई यूनिवर्सिटी क्लीवलैंड क्लिनिक ओहियो अमेरिका में मेडिसन उपरांत सुपर स्पेशलिटी डी एम ( कार्डियोलॉजी ) में दाखिला मिला है इसमें विदेशियों के लिये केवल एक सीट आरक्षित रहती है । इन बच्चों का अमेरिका में दाखिला मिलना जिले के लिये गौरव की बात है डॉ बांसल और डॉ समीक्षा ने यह उपलब्धि प्राप्त करके अपने माता पिता और जिले का नाम रोशन किया है ।इसके लिये डॉ अगम के माता पिता डॉ विक्रमजीत सिंह ,डॉ रंजू सिंगला , डॉ समीक्षा के माता पिता मंजू दिनेश (बबलू) कसाब ,चौरासी क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष शिवशंकर सेठ ,मंत्री रामकुमार निगोती ,कोषाध्यक्ष नाथूराम वरसैया ,संरक्षक विनोद सेठ ,रमेश विलैया ,संतोष तीतविलसी ,अनिल निगोती ,संजीव छिरोलया ,धनीराम गेडा ,रामनिवास सेठ ,राकेश छिरोलया ,रामगोपाल शर्मा , दिवाकर अग्रवाल,कृष्ण विहारी सेठ,सुदामा कसाब ,डॉ आर एस गुप्ता ,जय प्रकाश कसाब सहित अनेक मित्रों रिस्तेदारों ने बधाई दी है ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें