शिवपुरी। आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर जागरूक अधिकारी कर्मचारी संघ ने शिवपुरी कलेक्टर को ज्ञापन दिया। दिनांक 17 दिसंबर 20-21 को शाम 4:00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पवन शर्मा एवं संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश हर्षित के नेतृत्व में आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल को एक ज्ञापन सौंपा गया उक्त ज्ञापन का वाचन मध्यप्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश हर्षित द्वारा किया गया ज्ञापन देते समय जागरूक अधिकारी कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश वर्मा जिला सचिव बृजेंद्र शुक्ला पीडब्ल्यूडी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंद्रभान मौर्य उपाध्यक्ष हरलाल जाटव चतुर्थ श्रेणी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओम प्रकाश कोली सचिव प्रहलाद जाटव चतुर्थ श्रेणी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष राकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें