शिवपुरी। शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र पीयूष जैन राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय एकता शिविर हिसार में आयोजित किया गया था। जिसमें मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी के पीयूष जैन ने किया। उक्त जानकारी देते हुए रासेयों जिला शिवपुरी के जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल ने बताया कि यह शिविर भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के द्वारा हिसार में आयोजित किया गया था जिसमें शिवपुरी जिले के एक स्वयंसेवक पीयूष जैन ने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है इस शिविर में 17 राज्यों के स्वयं सेवकों के द्वारा भागीदारी की गई थी। जैसा की विदित है की राष्ट्रीय सेवा योजना वर्ष भर गतिविधियां आयोजित करती है और जिसमें विभिन्न प्रकार के शिविरों का आयोजन भी किया जाता है। इन शिविरों में अनेक प्रकार के राज्य स्तरीय शिविर एवं राष्ट्रीय स्तर के शिविर भी आयोजित होते हैं। पीयूष जैन द्वारा इस राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेकर शिवपुरी नहीं बल्कि मध्य प्रदेश को भी गौरवान्वित किया है और यह शिवपुरी जिले के लिए बड़े ही गर्व का विषय है । आज पीयूष के कैंप में भागीदारी कर शिवपुरी वापस लौटने पर अपने महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार एवं जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर राकेश कुमार शाक्य के साथ अपनी मुलाकात की एवं शिविर से संबंधित गतिविधियों के बारे में अवगत कराया शिविर में स्वयं सेवक के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों , एक भारत श्रेष्ठ भारत की संगोष्ठी में, एवं आजादी के अमृत महोत्सव के विषय में अनेक प्रकार के कार्यक्रमों में सहभागिता की गई। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र कुमार जिला संगठक डॉक्टर खंडेलवाल कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर राकेश कुमार शाक्य सहित महाविद्यालय स्टाफ के अनेक प्राध्यापकों द्वारा एवं इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा बधाई दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें