शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस ने पुलिस लाईन स्थित मैरिज गार्डन को आमजन के लिये उपलब्ध कराकर लोगों उपहार दिया है। शिवपुरी पुलिस लाईन मैरिज गार्डन अब शिवपुरी के आमजन के लिये भी उपलब्ध रहेगा, जो लोग कार्यक्रमों शादी पार्टी एवं आयोजनों के लिए लिए मैरिग गार्डन बुक करना चाहते वो 7974162075, 7049160470, 7049160518 पर संपर्क करके सस्ती दर पर गार्डन बुक करा सकते है। पुलिस मैरिज गार्डन में एक हॉल, स्टेज, किचन, पार्किंग की व्यवस्था, विशाल मैदान एवं पानी की व्यवस्था है पुलिस मैरिज गार्डन पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों के साथ-साथ अब आमजन के लिए भी उपलब्ध रहेगा जो उक्त नंबरों पर संपर्क करके अपनी बुकिंग करा सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें