शिवपुरी। नगर में थीम रोड का काम कर रही कम्पनी मनमर्जी से निर्माण में जुटी हुई है, इस मनमानी पर अंकुश के जिम्मेदार लोनिवि के अधिकारी मौके पर निरीक्षण को नहीं जाते जिससे लोग परेशान हैं। ताजा मामला दुग्ध पशु आहार संयंत्र के सामने का है यहां भी थीम रोड गुजरी है। अब डिवाइडर का निर्माण होना है लेकिन मनमानी के चलते संयंत्र के सामने नियमानुसार डिवाइडर में कट नहीं छोड़ा जा रहा जिससे संयंत्र में आने वाले ट्रकों को रोग साइड से होकर सयंत्र तक आना पड़ेगा जिससे दुर्घटना और जाम के हालात बनेंगे। सयंत्र के अधिकारियों ने जब लोनिवि के ई ई धर्मेंद्र यादव को फोन लगाया तो उन्होंने फोन रिसीब नहीं किया। जबकि जल्द ही सुनवाई न हुई तो डिवाइडर का निर्माण हो जाएगा। इधर ठेकेदार के आदमी सुनने को तैयार नही हैं।
इसी तरह डिवाइडर में मेन क्रॉसिंग नही छोड़ी
नगर में जहाँ से थीम रोड गुजरी है उसमें कई मुख्य जगह पर लोगों को पैदल एक तरफ से दूसरी तरफ जाना होता है। इसके लिये ग्वालियर जयेंद्रगंज की तर्ज पर मेन क्रॉसिंग बनाकर रेलिंग के बीच लगनी चाहिये। जिससे इंसान तो डिवाइडर क्रॉस कर सके लेकिन वाहन और जानवर क्रॉस न कर सकें। लेकिन नगर में लोगों को लंबे चक्कर लगाकर इधर से उधर जाना पड़ता है।
कई जगह लगते ही उखाड़ी रेलिंग
नगर में एक दो जगह इसी लम्बे फेर के चक्कर मे लोगो ने रेलिंग ही गायब कर दी। यदि जल्द ही सुधार न किया तो लोग परेशान होंगे पर इस कमी को देखने की फुर्सत तक लोनिवि को नहीं।
गुर्जर क्या गए पटरी से उतरी थीम रोड
बहुत कम अधिकारी होते हैं जो रिटायर के बाद अच्छाई के लिये याद किये जाते हैं। उन्ही में से एक थे लोनिवि के बीएस गुर्जर जिनके रहते कोरोना में भी सड़क निर्माण जारी रहा। हर सुबह नया काम नगर के लोगों को देखने मिलता था। जब वे रिटायर हुए तो थीम रोड पटरी से उतर गई जो अब तक रफ्तार नहीं पकड़ सकी है। लोगों ने बताया कि नए अधिकारी हमारे कददावर नेताओ को हल्के में ले रहे हैं। किनाराकशी करते हुए अदिनस्थ को मौके पर भेजते है और खुद नेताओ के सामने बड़े अधिकारी नहीं आते।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें