पंजाब। भारत की हरनाज कौर संधू के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सज गया है। 21 साल बाद किसी भारतीय सुंदरी ने मिस यूनिवर्स-2021 का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले 1992 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनीं थीं। तब से भारत इस खिताब के इंतजार में था।
37 करोड़ का पहना ताज
मिस यूनिवर्स का ताज समय-समय पर बदला गया है. साल 2019 में मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन के नए जूलर Mouawad Jewelry ने Mouawad Power of Unity Crown तैयार किया. 2019 में साउथ अफ्रीका की Zozibini Tunzi, 2020 में मेक्सिको को एंड्रिया मेजा और अब मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने अब तक के सबसे महंगे ताज को पहना है. इस ताज की कीमत 5 मिलियन यूएस डॉलर्स है जो कि भारतीय करेंसी के अनुसार 37,8790, 000 रुपये होगी यानी 37 करोड़ रुपये से अधिक है।
साधारण परिवार की हैं हरनाज
साधारण परिवार की हरनाज पंजाब के गुरदासपुर जिले की रहने वाली हैं। हरनाज का परिवार फिलहाल मोहाली में खरड़ की मून पैराडाइज सोसाइटी में रहता है। उनके पिता परमजीत संधू प्रॉपर्टी डीलर हैं, जबकि मां रविंदर कौर संधू खरड़ के पास सोहना के एक प्राइवेट अस्पताल में गायनेकोलॉजिस्ट और मेडिकल सुपरवाइजर हैं। मां रविंदर कौर सोमवार सुबह 5 बजे ही घर के पास स्थित सिंह शहीदां साहिब गुरुद्वारे गईं थीं। वे यहां साढ़े 8 बजे तक बैठी रहीं और बेटी की जीत के लिए अरदास करती रहीं। बेटी की कामयाबी के लिए उन्होंने दो अखंड पाठ करवाने की मन्नत मांगी। मां की मन्नत तब पूरी हो गई, जब बेटे हरनूर ने फोन करके हरनाज के मिस यूनिवर्स बनने की खबर दी। बेटी की जीत की खबर सुनकर खुशी के मारे मां की आंखें भर आईं। मां रविंदर कौर ने गुरुद्वारे में एक बार फिर मत्था टेका और घर की ओर दौड़ी चली आईं। हरनाज की कामयाबी से बेहद खुश परिवार को उसके बाद खाना खाने का समय ही नहीं मिला और शाम तक सभी मीडिया से बातचीत करते रहे। अब बेटी के आने पर अखंड पाठ होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें