शिवपुरी। "रोशनी होगी साफ , तो ही रास्ता दिखेगा साफ" इस थीम पर आधारित लायंस क्लब शिवपुरी राईज़र्स ने आज शहर के सभी ऑटो चालकों के लिए एक विशाल नेत्र जांच शिविर शिवमंदिर टॉकीज में आयोजित किया जिसमें 200 से ऊपर रजिस्ट्रेशन ऑटो चालकों के हुए, जांच उपरांत आवश्यकता अनुसार सभी को चश्मे वितरित किए गए,इस कार्य मे ऑटो यूनियन ने पूरी ताकत से शिरकत की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व प्रांत पाल लायन राजेंद्र गंगवाल विशिष्ट अतिथि डॉक्टर दिनेश अग्रवाल नेत्र रोग विशेषज्ञ ऑप्टिशियन संजीव ढींगरा, वेदांत ढींगरा , ऑटो यूनियन अध्यक्ष बनवारी धाकरे, क्लब अध्यक्ष लायन गौरव खंडेलवाल, सचिव लॉयन हिमांशु गुप्ता ,कोषाध्यक्ष लायन शैलेंद्र गर्ग ,गाइडिंग लायन गोपिन्द्र जैन ,लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल के पूर्व अध्यक्ष अशोक रंगढ़ व,CMC पौरुष मित्तल ,शैंकी अग्रवाल, अर्पित बंसल, अनुज सर्राफ , CAमोहित जैन, अनुज गोयल, पुनीत गोयल, मोहित बिंदल, सक्षम जैन, अंकित चचरा आदि लायन सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉक्टर दिनेश अग्रवाल ने सभी ऑटो संचालकों को आंखों की केयर कैसे करना है इस पर उन्होंने व्याख्यान दिया मुख्य अतिथि राजेंद्र अग्रवाल ने इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की, कार्यक्रम के अंत में CMC पौरुष मित्तल ने आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें