शिवपुरी। किसी भी नेता को चाहने वालों को अगर उनके नेता का जरा हटकर प्यार दुलार मिल जाये तो कहना क्या। न सिर्फ कार्यकर्ता उत्साह से भर जाता है बल्कि देखने वाले लोगों की नजर में नेता का ग्राफ भी बढ़ जाता है। एक समय बड़े महाराज यानि कैलाशवासी माधवराव सिंधिया अत्यधिक खुश होने पर जिस तरह पेश आते थे अब वही हाल युवा तरुणाई श्रीमंत द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया में नजर आने लगा है। बीते रोज शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें