भोपाल। मप्र सरकार ने प्रदेश में पंचायत चुनावों के परिणाम पर रोक लगाने की बात कही है। अब ओबीसी आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ओबीसी के भी चुनाव कराकर एक साथ परिणामो की घोषणा की जाएगी। साफ कर दें कि वर्तमान प्रक्रिया जारी रखी जायेगी। मतदान भी होगा लेकिन परिणाम ओबीसी के चुनाव के बाद एक साथ घोषित होंगे।
बता दें कि मध्य प्रदेश (MP) में पंचायती राज चुनाव (MP Panchayat Election) के परिणाम के लिए अब चुनाव आयोग के निर्देश का इंतजार करना होगा। थोड़ी देर पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने एक आदेश जारी कर इसका विस्तृत ब्योरा दिया है। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद द्वारा सभी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन में सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम को रोका जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें