मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में नया इतिहास बना है. न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने अनिल कुंबले (Anil Kumble) का एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एजाज पटेल (Ajaj Patel) ने मैच के पहले दिन 4 और दूसरे दिन 6 विकेट झटके. मुंबई में जन्मे एजाज पटेल ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही यह रिकॉर्ड बनाया. एजाज पटेल दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने 141 साल के टेस्ट इतिहास में एक पारी में 10 विकेट लिए हैं. अनिल कुंबले ने जब पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लिए, तो शायद ही किसी ने सोचा था कि कुछ साल बाद ही ऐसा नजारा फिर देखने को मिल सकता है.तीन दिसंबर को शुरू हुए इस मैच में भारत टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रहा है. उसने इस मैच की पहली पारी में 325 रन बनाए. भारतीय टीम ने मैच के पहले दिन 4 विकेट पर 221 रन बनाए थे. उसने दूसरे दिन अपने स्कोर में 104 रन जोड़कर बाकी 6 विकेट गंवा दिए. भारत के सभी 10 विकेट एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने झटके. भारत की ओर से आधे से अधिक रन मयंक अग्रवाल (150) ने बनाए.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें