भोपाल-शिवपुरी। अटल भारत क्रीडा एवं कला संघ और विश्व ब्राह्मण संघ के संयुक्त तत्वावधान में रविंद्र भवन भोपाल के सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने के लिए अनेक कलाकारों को सम्मानित किया गया। ग्वालियर संभाग में 26 वर्षों से एक मेकअप आर्टिस्ट के रूप में खुद को स्थापितकर चुकीं सोनिया बोबल को गिरीश गौतम जी (स्पीकर म.प्र विधानसभा, शिव चौबे जी (निर्धन सम्मान आयोग), नरेन्द्र बिरथरे (कुटीर उद्योग कौशल विकास विभाग), डा. मोहन शर्मा (राज्य अध्यक्ष), योगेन्द्र महन्त (राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व ब्राह्मण समाज) की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। आयोजन में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने सोनिया बोबल जी को सराहनीय कार्य करने और संभाग का नाम रोशन करने के लिए भूरीभूरी प्रशंसा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बता दें कि सोनिया ने न सिर्फ ग्वालियर संभाग बल्कि अपने गृह नगर शिवपुरी का नाम भी रोशन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें