नम्रता देबी जी लाडली जु के श्री मुख से पुरोहित परिवार के द्वारा आयोजित की जा रही है श्री मद भागवत महा कथा
शिबपुरी। जिले के पिछोर तहसील के ग्राम बीरपुर में पुरोहित परिवार के द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है श्री मद भागबत कथा का बाचन सु श्री नम्रता जी लाडली जु के श्री मुख से किया जा रहा है ग्राम बीरपुर में सात दिबसिय कथा के आयोजन में विशाल संख्या में भीड़ जुट रही है।
ग्राम बीरपुर में सात दिबशीय श्री मद भागवत कथा के शुभारंभ पर गुरुदेब श्री महामंडलेश्वर श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज एबम साधु संतों की कलश यात्रा में उपथिति रही।
श्री मद भागबत कथा के पाँचबे दिन परम् पूज्य श्री ददरौया सरकार के श्री चरण ग्राम बीरपुर में पड़ेंगे सभी भक्तजन से अनुरोध के की सात दिबसिय सु श्री नम्रता देबी जी लाड़ली जु के श्री मुख से श्री मद भागवत कथा का श्रवण करने ग्राम बीरपुर में पधारकर कथा श्रवण का लाभ उठाएं और श्री डॉक्टर हनुमान जी ददरौया धाम के परम उपासक अनंत विभूषित महामंडलेश्वर 1008 श्री श्री रामदास जी महाराज के श्री चरण बीरपुर की धारा पर पड़ेंगे जिनके चरण की धूलि प्राप्त करने के लोए बड़े बड़े राज नेता और बड़ी बड़ी हस्तियां लालायित राजित है ऐसे श्री महाराज जी के चरण बीरपुर ग्राम में पड़ रहे है हम समस्त पुरोहित परिवार एबम बीरपुर बासियो को महाराज का आशीर्वाद प्राप्त होने से धन्य होने जा रहे है ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें