राहुल यादव अध्यक्ष तो अगम सिंह तोमर बने MPDUN- मध्य प्रदेश ड्रग्स यूजर्स नेटवर्क के महासचिव
शिवपुरी। भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज (बीएसएसएस) के समर्थन से राज्य के पीयूडी के बीच एक सामुदायिक परामर्श आयोजित किया गया जिसके कारण "मध्य प्रदेश ड्रग यूजर्स नेटवर्क" का गठन हुआ। संस्थापक कार्यकारी बोर्ड के सदस्य हैं:
MPDUN नशे से पीड़ित लोगो स्वास्थ के हक और मौलिक अधिकार के लिए लड़ता है समाज में उनको घृणा भरी नजरो से देखा जाता है इसलिए ये टीम उन पीड़ित लोगो को सही इलाज दिलवाना और सरकार ने जो ost सेंटर खोले है वहा उनको दवाई दिलवाना ऐसी स्तिथि में अस्पताल एवं पुलिस स्टेशन जैसी सभी जगहों पर इनके पक्ष रखेगा और इनको सभी को जानकारी देकर सावधान करेंगे
ताकि ये नशे पीड़ित लोग गलत काम से दूर रहे और खुद को पूर्ण रूप से स्वस्थ करके एक सामाजिक जीवन की ओर बड़े
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम राहुल यादव ग्वालियर को अध्यक्ष मृणाल वर्मा को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई एवं शिवपुरी में प्रतिज्ञा नशा मुक्ति केंद्र संचालित कर रहे आदित्य आगम सिंह तोमर को महासचिव बनाया गया अगम सिंह ने बताया की MPDUN टीम मध्यप्रदेश में चल रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए काम करते है और हर सफल से सफल प्रयास करती है

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें