सीआरपीएफ की पासिंग आउट परेड में 117 के बीच चुनी गई पूनम, मेघा और ऐश्वर्या
शिवपुरी। देश की बेटियां अब महज चूल्हे तक सीमित नहीं रहीं बल्कि किसी वीर पुरुष की तर्ज पर वे सीआरपीएफ में भर्ती होकर वो ट्रेनिंग लेने लगीं हैं जिसके माध्यम से वे न सिर्फ नक्सली बल्कि आतंकवादियों से निपट सकेंगीं। ऐसी ही तीन बेटियों का चयन बीते रोज गुड़गांव में हुई सीआरपीएफ की पासिंग आउट परेड में हुआ है जिनमें एक दिल्ली की ऐश्वर्या, केरल की मेघा जबकि MP की शिवपुरी निवासी पूनम गुप्ता का नाम शुमार है। अब इन तीनों को कमांडर की जिमेदारी सौंपी जाएगी। वीआईपी ड्यूटी में भीइनको कमान सौंपी जा सकती है। लड़ाई के हर मोर्चे पर सफल होने के लिये इन्हें आधुनिक ट्रेनिग दी गई है। कहा जाय तो ये देश की बेटी अब वीरांगना बनकर अपने आपको साबित करने के लिये तैयार हैं।
बचपन का सपना हुआ पूरा
117 बेटियों में से महज 3 का चयन हुआ इनमें चयनित मध्यप्रदेश की पूनम गुप्ता ने कहा कि बचपन में रिपब्लिक की परेड देखती थी तो लगता था जॉइन करू, पिता का सपना भी था वो पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि देश में नक्सल, कश्मीर का आतंकवाद चुनोती हैं लेकिन हमको जो भी जिमेदारी दी जाएगी उसे पूरा करेंगीं।
केरल की ऐश्वर्या ने कहा कि उनके पिता आदर्श हैं जो खुद बीआरओ में हैं। उन्हीं से प्रेरित हुईं। उक्त तीनों की अब कम्पनी कमांडर के तौर पर तैनाती होगी। गुड़गांव की पासिंग आउट परेड में ये तीनों शामिल हुईं।
माता पिता को है गर्व
पूनम के माता-पिता, भाई व अन्य परिजन भी गुड़गांव में आयोजित दीक्षांत परेड में शामिल हुए। पूनम गुप्ता, शिवनारायण गुप्ता की पौत्री व रघुवीर-श्रीमती किरण गुप्ता निवासी श्रीराम कॉलोनी शिवपुरी की होनहार पुत्री जबकि महावीर गुप्ता, गणेश गुप्ता पूर्व पार्षद की भतीजी है। पूनम के पिता नवोदय विद्यालय में व माँ शासकीय शिक्षक हैं।
जिले भर में खुशी की लहर, मिली बधाई
शिवपुरी की पूनम के इस कीर्तिमान से जिले भर में खुशी की लहर है। मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित धमाका इन चीफ विपिन शुक्ला ने पूनम गुप्ता सहित मेघा व ऐश्वर्या को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें