पूछा तो बोले HOD- इसमें कोई अश्लीलता नहीं
गुना। नगर में कॉलेज की एक छात्रा को लॉ के HOD ने टेलीग्राम पर संदेश भेज दिया 'तुम बहुत फिट हो, शरीर काफी लचीला है', इस संदेश ने सर्दी में माहौल गर्मा दिया और अब HOD के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। इधर HOD ने कहा कि इसमें कोई अश्लीलता नहीं है। हकीकत चाहे जो भी हो लेकिन शिक्षा के मंदिर में इस बात को लेकर खलबली मच गई है। छात्रा ने विभाग के HOD पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा का आरोप है कि HOD ने उसे टेलीग्राम पर अश्लील मैसेज भेजे। छात्रा ने टेलीग्राम पर भेजे मैसेज का स्क्रीनशॉट भी पुलिस को दिया है। छात्रा की शिकायत पर HOD के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है। उधर, HOD ने दलील देते हुए कहा कि कॉलेज आने और टेस्ट की कहने पर छात्राओं ने यह शिकायत की है। मैसेज में कुछ भी अश्लील नहीं लिखा है।
बता दें कि आज सोमवार को लॉ कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने HOD आरके वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। महिला थाने में आवेदन दिया और कहा कि HOD ने छात्रा को टेलीग्राम पर अश्लील मैसेज भेजा है। छात्रों ने HOD द्वारा भेजा गया मैसेज भी दिखाया। बताया जा रहा है कि छात्रा ने HOD को यूथ फेस्टिवल में उसके डांस का एक वीडियो भेजा था। मैसेज में टीचर छात्रा के एक वीडियो की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। HOD ने मैसेज में लिखा कि "तुम बहुत फिट हो। तुम्हारा शरीर काफी लचीला है। कोई भी तुम्हें देखकर तुम्हारी तारीफ किए बिना नहीं रह सकता।" इसके बाद एक और मैसेज HOD ने छात्रा को किया। छात्रा ने महिला थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने उसकी शिकायत पर HOD आरके वर्मा के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
यह बोले HOD
छात्रा ने मेरे मोबाइल पर खुद वीडियो भेजा था। HOD वर्मा का कहना है कि उन्होंने किसी प्रकार का कोई अश्लील मैसेज नहीं किया है। छात्रा ने खुद वीडियो भेजा था। उस वीडियो पर सिर्फ अपनी राय रखी है। किसी का शरीर लचीला है, यह कहना अश्लीलता कैसे हो सकती है। उन्होंने कहा कि ये छात्र क्लास में नहीं आना चाहते। न ही टेस्ट देना चाहते। ये सब बोलने की वजह से ही छात्र रिपोर्ट करने पहुंचे हैं। कॉलेज की राजनीति में फंसकर वह ऐसा कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें