भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार को 24 आईपीएस अफसरों के स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए। इसमें भोपाल के एडिशनल सीपी इरशाद वली को प्रभारी आईजी ग्रामीण जोन भोपाल का जबकि सचिन अतुलकर को एडिशनल सीपी भोपाल बनाया गया है। इसी तरह राजेश हिंगणकर को इंदौर एडिशनल सीपी बनाया गया है। यह दोनों अपने-अपने शहर के (डीआईजी) कहलाएंगे और पुलिस कमिश्नर को रिपोर्टिंग करेंगे। दोनों शहरों में 9 दिसंबर से कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद से कई पद खाली थे जिन पर इन अधिकारियों को पदस्थ किया गया है। एडिशनल सीपी इरशाद वली 30 दिसंबर को होने वाली डीसीपी में प्रमोट होकर आईजी बनेंगे।
हिंगड़कर को नशामुक्ति, सामुदायिक पुलिसिंग का मिला लाभ
मिलनसार सह्रदय एवम आम
लोगों की समस्या मौके पर निपटाने के लिए पहचान रखने वाले राजेश हिंगणकर
20 अक्टूबर 1964 को महाराष्ट्र के अमरावति जिले के सुरजी गांव में पैदा हुए थे। हिंगणकर ने 1988 में एमपी पीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की। 2006 में आईपीएस बने। वर्ष 2008 से 2009 एडीशनल एसपी क्राइम इंदौर रहे। इसके बाद 2009 से 2010 तक एसपी एटीएस इंदौर रहे। इस कार्यकाल में उन्होंने सिमी आतंकवादी अमजद, युनुस, शफीक, फिरोज को पकड़ा। इन खतरनाक आतंकवादियों ने एटीएस पर हमला किया था। इसके अलावा चित्रकूट, सतना में रहने के दौरान ददुआ डकैत के खिलाफ आपरेशन चलाया। गिरोह के दो सदस्यों का एनकांउटर भी किया।
इंदौर में पदस्थ रहते नारकोटिक्स में बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 करोड़ रुपए की स्मैक पकड़ी थी। हिंगणकर ने इंदौर के गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीयूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड साइंस कॉलेज से शिक्षा हासिल की। हिंगड़कर नशा मुक्ति, सामुदायिक पुलिसिंग के लिए बेहतर काम के लिये जाने जाते हैं। आम लोगों की बात सुनकर स्पॉट पर ही समस्या का निरीकरण करने में भरोसा करते हैं।
भोपाल-इंदौर को मिले यह अधिकारी
राकेश गुप्ता आईजी, इंदौर (देहात जोन)
इरशाद वली प्रभारी आईजी, भोपाल(देहात)
संजय तिवारी प्रभारी आईजी, गुप्तवार्ता, पुलिस मुख्यालय
आरके हिंगणकर एसीपी( अपराध व मुख्यालय) इंदौर
मिथलेश कुमार शुक्ला डीआईजी रीवा रेंज
सचिन अतुलकर एसीपी( कानून, व्यवस्था) भोपाल
अतुल सिंह सेनानी 7वीं वाहिनी भोपाल
विजय भागवानी डीसीपी(आमसूचना- सुरक्षा) भोपाल
महेश चंद्र जैन डीसीपी( ट्रैफिक) इंदौर
निमिष अग्रवाल डीसीपी( क्राइम) इंदौर
राजेश कुमार सिंह डीसीपी जोन-4 इंदौर
विनीत कुमार डीसीपी( मुख्यालय) भोपाल
धर्मेंद्र सिंह भदौरिया डीसीपी (जोन-3) इंदौर
विजय खत्री डीसीपी (जोन-4) भोपाल
भगवत सिंह बिरदे एसपी, इंदौर देहात
किरणलता केरकेट्टा एसपी, भोपाल देहात
रियाज इकबाल डीसीपी (जोन-3) भोपाल
संपत उपाध्याय डीसीपी( जोन-2) भोपाल
आशुतोष बागरी सेनानी 17वीं वाहनी, भिण्ड
रजत सक्लेचा डीसीपी( आमसूचना-सुरक्षा) इंदौर
अमित तोलानी डीसीपी (जोन-1) इंदौर
अमित कुमार डीसीपी( अपराध) भोपाल
हंसराज डीसीपी (ट्रैफिक) भोपाल

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें