दिल्ली। कोरोना संक्रमण के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार भारत में ओमिक्रोन के मामले 238 से भी ज्यादा हो गए हैं. भारत के 16 राज्यों में ओमिक्रोन की दस्तक हो गई है. वहीं देशभर में ओमिक्रॉन के 260 से ज्यादा मामले आये हैं.
कोरोना वायरय के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पीएम मोदी आज समीक्षा बैठक करेंगे.
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम.ए.सुब्रमण्यम ने बताया कि, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,495 नए मामले आए हैं. वहीं, कोरोना से 434 लोगों की मौत हुई है. जबकि, 6,960 लोग रिकवरी कर अपने घर पहुंच गए हैं. लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाना चाहिये। सुरक्षित दूरी के साथ सेनिटाइजर का उपयोग भी करना चाहिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें