शिवपुरी। नगर के 8 पार्कों में 8 लाख प्रत्येक पार्क के हिसाब से ओपन जिम की स्थापना शिवपुरी के विकास के लिये कटिबद्ध मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया ने करवाई हैं। जिनका लाभ लोग लेते नजर आने लगे हैं। इसे लेकर श्रीमंत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'उत्तम स्वास्थ्य से ही बनता है उत्तम देश। इसलिए मैंने #शिवपुरी शहर के 8 प्रमुख स्थानों (प्रमुख मार्गों, खेल परिसरों सहित) पर 8 लाख प्रत्येक की लागत से #OpenGym बनवाए हैं। सबमें प्रशिक्षक भी नियुक्त होंगे।
#FitIndia #FitShivpuri
@यशोधरा राजे सिंधिया

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें