Responsive Ad Slot

Latest

latest

#वाराणसी के हमलों पर बोले #PM मोदी, कहा- यहां अगर औरंगजेब आता है तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं

सोमवार, 13 दिसंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
काशी विश्वनाथ धाम का किया लोकार्पण
वाराणसी। #प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र काशी में काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया। लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आप यहां जब आएंगे तो केवल आस्था के दर्शन नहीं करेंगे। आपको यहां अपने अतीत के गौरव का अहसास भी होगा। कैसे प्राचीनता और नवीनता एक साथ सजीव हो रही हैं, कैसे पुरातन की प्रेरणाएं भविष्य को दिशा दे रही हैं, इसके साक्षात दर्शन विश्वनाथ धाम परिसर में हम कर रहे हैं।
इससे पहले सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर पीएम मोदी वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे जहां यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की। बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन समारोह में 2,000 से अधिक प्रमुख महंतों, संतों को आमंत्रित किया गया। 
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “मैं आपसे अपने लिए नहीं, हमारे देश के लिए तीन संकल्प चाहता हूं- स्वच्छता, सृजन और आत्मनिर्भर भारत के लिए निरंतर प्रयास”। 
काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण, भारत को एक निर्णायक दिशा देगा, एक उज्जवल भविष्य की तरफ ले जाएगा। ये परिसर, साक्षी है हमारे सामर्थ्य का, हमारे कर्तव्य का। अगर सोच लिया जाए, ठान लिया जाए, तो असंभव कुछ भी नहीं।
काशी शब्दों का विषय नहीं है, संवेदनाओं की सृष्टि है।
काशी वो है- जहां जागृति ही जीवन है! काशी वो है- जहां मृत्यु भी मंगल है! काशी वो है- जहां सत्य ही संस्कार है! काशी वो है- जहां प्रेम ही परंपरा है।
“आतातायियों ने वाराणसी पर आक्रमण किए, इसे ध्वस्त करने के प्रयास किए। यहां अगर औरंगजेब आता है तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं। अगर कोई सालार मसूद इधर बढ़ता है तो राजा सुहेलदेव जैसे वीर योद्धा उसे हमारी एकता की ताकत का अहसास करा देते हैं। अंग्रेजों के दौर में भी, हेस्टिंग का क्या हश्र काशी के लोगों ने किया था, ये तो काशी के लोग जानते ही हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काशी तो काशी है! काशी तो अविनाशी है। काशी में एक ही सरकार है, जिनके हाथों में डमरू है, उनकी सरकार है। जहां गंगा अपनी धारा बदलकर बहती हों, उस काशी को भला कौन रोक सकता है।
पीएम मोदी ने कहा, “पहले यहां जो मंदिर क्षेत्र केवल तीन हजार वर्ग फीट में था, वो अब करीब 5 लाख वर्ग फीट का हो गया है। अब मंदिर और मंदिर परिसर में 50 से 75 हजार श्रद्धालु आ सकते हैं। यानि पहले मां गंगा का दर्शन-स्नान, और वहां से सीधे विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे।”
आज भगवान शिव का प्रिय दिन सोमवार है। आज विक्रम संवत 2078 मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष दशमी तिथि, एक नया इतिहास रच रही है। हमारा सौभाग्य है कि हम इस तिथि के साक्षी बन रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा, “अभी मैं बाबा के साथ साथ नगर कोतवाल कालभैरव जी के दर्शन करके भी आ रहा हूँ, देशवासियों के लिए उनका आशीर्वाद लेकर आ रहा हूँ। काशी में कुछ भी नया हो, उनसे पूछना आवश्यक है। मैं काशी के कोतवाल के चरणों में भी प्रणाम करता हूं”।
काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अनुष्ठान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम परिसर के दर्जनों कर्मचारियों पर फूलों से वर्षाकी। उन्होंने घूम-घूमकर सफाई कर्मचारियों के पास जाकर फोटो खिंचवाई। भोजन भी साथ किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129