"एड्स से बचाव ही उसका इलाज है"
शिवपुरी। शहर के सतनवाड़ा स्तिथ UIT RGPV इंजीनियरिंग कॉलेज में NSS इकाई द्वारा 1 दिसंबर विश्व AIDS दिवस के मौके पर 'HIV/AIDS AWARENESS CAMPAIGN' का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ विष्णु गुप्ता (एसोसिएट प्रोफ़ेसर कम्युनिटी मेडिसन शासकीय मेडिकल कॉलेज शिवपुरी) रहे।
कार्यक्रम का आरंभ में संस्था के डायरेक्टर श्री राकेश सिंघई ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर ओर उपस्थित समस्त फैकल्टी एवं स्वयंसेवको का सम्बोधन कर के किया गया तत्पश्चात डॉ विष्णु गुप्ता ने सभी को HIV/AIDS के विषय मे बताते हुए कहा कि जानकारी ही बचाव है एवं सभी को AIDS के विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि ये एक वायरल डिजीज है जो HIV वायरस के जरिये फैलती है ओर AIDS के प्रति जागरूकता सही जानकारी ही इसका सबसे बड़ा बचाव है।
संस्था कार्यक्रम प्रभारी डॉ स्मिता जैन एवं डायरेक्टर श्री सिंघई ने मुख्य अतिथि डॉ विष्णु गुप्ता एवं समस्त स्वयं सेवकों के साथ मिलकर संस्था परिसर में पौधरोपण कर कार्यक्रम का समापन किया।
दूसरे दिन कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए NSS UNIT UIT RGPV शिवपुरी ने शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शिवपुरी मैं संस्था के समस्त स्वयं सेवकों ने डॉ स्मिता जैन एवं प्रोफ़ेसर भव्या शुक्ला के साथ पहुचे, जहाँ संस्था कार्यक्रम प्रभारी डॉ स्मिता जैन द्वारा AIDS जागरूकता कैंपेन के दूसरे दिन HIV के बारेमे जागरूक किया गया, समाज मे मौजूद रूढ़िवादी सोच को सही ज्ञान के हथियार से उखाड़ कर फेंक देने का प्रण लेने के उत्साह और साहस प्रदान किया।
जिसके बाद Nss unit UIT RGPV शिवपुरी के स्वयं सेवकों ने भी पॉलिटेक्निक कॉलेज मैं बैनर ओर पोस्टर चिपका कर सभी को AIDS के प्रति जागरूक किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें