शिवपुरी। UIT RGPV SHIVPURI के छात्रों द्वारा शिवपुरी- ग्वालियर वायपास के समीप आदिवासी वस्ती में आज दिनांक 25/12/21 को
स्वच्छता अभियान चलाया गया। लोगों को covid 19 महामारी से बचाव हेतू साफ सफाई व टीकाकरण हेतू जागरूक किया गया। इस अभियान का नेतृत्व श्री प्रयांक सिंह लिहोरिया व श्री विनोद कुमार मकवाना द्वारा किया गया। जिसमें छात्र प्रकाश प्रजापति, महेंद्र सिंह चिढ़ार, उमंग, नितेश, शशांक, विकाश, छात्रा लालिशा आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें