शिवपुरी। प्रदेश भर के साथ जिले में 15 जनवरी से 1 से 12 क्लास तक के सभी निजी व सरकारी स्कूल 31 जनवरी तक बन्द रहेंगे। कोरोना के चलते सीएम शिवराज ने की घोषणा। इसमें निजी सरकारी स्कूल शामिल हैं। साथ ही प्री बोर्ड परीक्षा 20 से थी यह अब टेक होम ली जायेगी। सभीतरह के मेले प्रतिबंधित। कोई भी जुलूस सभाएं नहीं होंगी प्रतिबंधित। होल में आयोजन की छमता के 50 प्रतिशत में आयोजन करना होंगे। विवाह आयोजन खुले में 250 के साथ ही करना होंगे। बड़े आयोजन प्रतिबंधित। स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ नहीं 50 प्रतिशत। नाईट कर्फ्यू लागू। अंतिम संस्कार 50 लोग। काम धंधे कोरोना के प्रोटोकॉल से चलते चालू रहेंगे लेकिन कोरोना प्रोटोकाल जरूरी। यह सभी निर्णय आज सीएम शिवराज के साथ मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली प्रदेश क्राइसिस कमेटी की बैठक के दौरान लिये गये। साथ ही टेस्टिंग में जिसने नाम, पता गलत लिखाया तो होगा केस दर्ज। नगर में शुक्रवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई। प्रदेश स्तर से सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य बड़े नेताओं ने बैठक को सम्बोधित किया। टेस्टिंग के दौरान कुछ लोगों द्वारा नाम, पता गलत लिखवाने की बात सामने आने पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों के विरुद्ध केस दर्ज करें। यह गलत है, इस तरह नाम छिपाने वाले कोरोना बढ़ाएंगे। सीएम ने कहा कि जो लोग घरों में पॉजिटिव होकर मौजूद हैं। टेली कमांड सेंटर से होम आइसोलेशन मरीजों को रोजाना फोन किये जायें। दवाई की किट दी जाए। परिजनों से दूर रहने की हिदायत दें। सीएम शिवराज ने कहा कि भले ही अस्पताल में कम मरीज पहुंच रहे हैं लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है इसलिए अलर्ट रहें। पूछा कि कब तक पॉजिटिव रिपोर्ट आती है। बताया कि आज पॉजिटिव आये तो अगले दिन दवाई किट पहुंचाए। पेम्पलेट क्या करें या न करें लिखित देना है।
कम वेक्सिनेशन पर सीएम नाराज
सीधी पर कम वेक्सिनेशन को लेकर सीएम ने नाराजगी जताई। घर घर सर्वे को कहा।
वोटर लिस्ट में भी गड़बड़ी की बाद पीएस ने कही तो सीएम ने कहा कि मुझे वेक्सिनेशन सो प्रतिशत चाहिये। घर घर दस्तक दीजिये। हर हाल में वेक्सिनेशन कीजिये। भिंड में भी 18 प्लस व 15-18 को कम वेक्सीन पर नाराजगी जताई।
सिंधिया ने ये कहा
मंत्री सिंधिया ने कहा कि दूसरे लहर डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रोन तेजी से पॉजिटिव करता है, पॉजिटिव रेट बढ़ सकता है। ओमिक्रोन में 1 व्यक्ति कई को पॉजिटिव कर सकता है। शुक्र है अस्पताल में नहीं जा रहे लेकिन टेस्टिंग बढ़ानी होगी। किट, सेंटर्स बढ़ानी होगी। केंद्र ने यही कहा। 36 से 48 घण्टे में आ रहे हैं। इसलिये टेस्टिंग 24 घण्टे में अपलोड हो जाये। होम टेस्टिंग किट उपलब्ध करवाए।
वीरेंद्र रघुवंशी ने मेडिकल कॉलेज की सिटी स्कैन मशीन सप्लाई की बात रखी। सीएम बोले इम्पोर्ट होती है मशीन प्रक्रिया जारी है।
बैठक में बीजेपी नेता राज्यमंत्री प्रहलाद भारती, सुरेश राठखेड़ा, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, हरवीर रघुवंशी, विजय शर्मा, आकाश शर्मा, हेमंत झा, राजेन्द्र पिपलोदा, शहर काजी कुतुबुद्दीन सिद्धकी, पण्डित अरुण शर्मा, डीन मेडिकल डॉक्टर अक्षय निगम, कलेक्टर अक्षय सिंह, एडीएम उमेश शुक्ला, शिवांगी अग्रवाल, एसडीएम गणेश जायसवाल, एएसपी प्रवीण भूरिया, जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव, महिला बाल विकास अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल, सीएमएचओ डॉक्टर पवन जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर, मोनू शर्मा, धमाका चीफ विपिन शुक्ला, संजीव बाँझल, अशोक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें