शिवपुरी। कोरोना पूरी तरह हरकत में आ गया है। संक्रमित मिलने की संख्या लगातार जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, वैसे वैसे मरीजों का अस्पताल पहुंचना भी शुरु हो गया। इसी क्रम में आज कोरोना वायरस के ज्यादा प्रभाव के चलते मरीजों का जिला अस्पताल पहुंचना भी शुरू हो गया। जिला अस्पताल के खाली आईसीयू को आज पहला मरीज मिल गया है। एक मरीज को आईसीयू में भर्ती कराया गया है जबकि 2 मरीजों को कोविड-19 वार्ड में ले जाना पड़ा है। समझा जा सकता है कि तीसरी लहर का पीक अब परवान चढ़ने लगा है। लोगों को चाहिए कि वह संभल कर रहे और नियमित रूप से मास्क लगाकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। अगर जरा भी चूक हुई तो लापरवाही महंगी पड़ सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें