शिवपुरी। नगर के कमलागंज के कुछ इलाकों में बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं। कुछ बिगड़ैल उपभोक्ताओं की सजा ईमानदार उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रही है। जिससे लोग परेशान हैं। सुनील मोर्य, राकेश चौकसे आदि ने बताया कि उक्त सम्बन्ध में हर जगह शिकायत कर ली लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। हर सुबह 6 बजे से 12 बजे तक बिजली गुल हो जाती है।
बीते 1 महीने से यही हाल
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि उक्त अघोषित कटौती बीते महीने भर से की जा रही है। बिजली कम्पनी का कोई स्थानीय शिकायत नम्बर भी नहीं जिस पर लोग अपना दुखड़ा रो सकें। भोपाल कम्पलेंड पर महीने भर की रिपोर्ट से प्रमाणित किया जा सकता है कि हर दिन बिजली कटौती की जा रही है।
पानी की किल्लत
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें