शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निकटस्थ वरिष्ठ भाजपा नेता श्री महेश श्रीवास्तव दद्दा दयालु की पूज्य माताजी श्रीमती रामकली देवी श्रीवास्तव (पूर्व सरपंच सिलानगर) का 93 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया है। स्वर्गीय श्रीमती रामकली देवी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गईं, उनकी आयु 93 वर्ष की थी ,
जिनकी शव यात्रा निज निवास वीर सावरकर कालोनी शिवपुरी से दिनांक 10-1-2022 को
सोमवार सुबह 10 बजे वीर सावरकर कालोनी शिवपुरी से मुक्ति धाम शिवपुरी जाएगी।
शोकाकुल
रमेशचंद्र श्रीवास्तव रिटायर्ड अधीक्षक कलेक्ट्रेट शिवपुरी, सुरेशचंद्र श्रीवास्तव,
#महेश_चंद्र_श्रीवास्तव_वरिष्ठ_भाजपा_नेता_शिवपुरी, राजेंद्र श्रीवास्तव, जय प्रकाश श्रीवास्तव ( सिलानगर वाले), वीर सावरकर कॉलोनी गुरुद्वारे के पास शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें