शिवपुरी। जिले में आज फिर 10 मरीज पॉजिटिव आए हैं। कल भी 10 मरीज पॉजिटिव आए थे। यह सिलसिला लगातार बना हुआ है। आज जो लिस्ट सामने आई है उसमें कुछ मरीज जो पॉजिटिव आए थे उन्हीं के परिजन पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य महकमे को सैंपलिंग के दौरान इस बात का ध्यान रखना होगा कि लोग पता मनचाहा लिखवा रहे हैं। आज की लिस्ट में एक नाम कुछ इसी तरह का है। धमकीकरूंआ नाम समझ से परे है इसलिए स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि वह सैंपलिंग के दौरान आधार कार्ड और पता ठीक से नोट करे। जिससे लोग गलत नाम और पता ना लिखवा सके। आज जो लोग पॉजिटिव हैं उनमें निम्न रूप शामिल हैं।
मेडिकल कॉलेज 1, ठुनिका करुआ 1, आदर्श नगर 1, पुलिस लाइन 1, रेंज मार्किट 2, हिमाचल सिरमोर 1, अरविंद मंगल अग्रवाल ट्रेडर्स 1, नरवर वार्ड 10 में 2,

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें