शिवपुरी। कहते हैं गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है। जीवन में पारंगत गुरु मिल जाय तो कोई भी शिष्य महारत हासिल कर सकता है। नगर के ऐसे ही एक होनहार की आज उनके गुरु से मुलाकात हुई तो 12 साल पहले का वो समय आंखों में घूम गया जब उसे किसी साधारण युवक से खास बनने की शिक्षा दी गई थी। हम बात कर रहे हैं शिवपुरी जिले के उस नोजवान की जिसने एडवेंचर स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर की फील्ड में झंडे गाड़ दिये हैं। वो होनहार हैं नगर के ऐडवेंचर स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर साविर खान जिनके गुरु अवंति जी ने उन्हें इस फील्ड के सभी गुर सिखाए थे। फ़ोटो में साविर खान के साथ जो शख्स खड़े हुये हैं यही अवंती सर हैं। 12 साल पहले 17 जून 2018 में हूई पहली मुलाकात से वे साविर से बहुत ही ज्यादा प्रभावित हुऐ थे और फिर उसे गुरु ज्ञान दिया था। आज हमारे शहर शिवपुरी में बहुतेरी ऐडवेंचर स्पोर्ट्स गतिविधियों साविर खान के अंदाज से चल रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें