शिवपुरी में कोरोना वैक्सीन थर्ड वेव मेगा कैंप
का आयोजन
पेंशनर्स एसोसिएशन एवं वरिष्ठ नागरिक संघ जिला शाखा शिवपुरी ने की अपील
बुधवार, दिनांक 12/1/ 22 को लगेगा मंगलम विकलांग केंद्र शिवपुरी में
शिवपुरी। जिले के महिला पुरुष पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना वेरिएंट की थर्ड वेव ओमीक्रोन से बचाव हेतु शासन द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम अनुसार बूस्टर डोज को सम्मानजनक तरीके से सुविधा पूर्वक लगाने के उद्देश्य से एक मेगा कैंप का आयोजन नगर पालिका कार्यालय से आगे स्थित मंगलम विकलांग केंद्र शिवपुरी पर दिनांक 12 जनवरी 2022 बुधवार को प्रातः काल 10:00 बजे से सायंकाल 5:00 बजे तक पेंशनर्स एसोसिएशन एवं वरिष्ठ नागरिक संघ की जिला इकाई शिवपुरी के तत्वाधान में किया गया है। जिले के टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नागरिकों को पूर्व में लग चुकी वैक्सीन अनुसार कोविड एवं कोवैक्सीन दोनों को लगाए जाने की व्यवस्था की गई है।आगंतुकों को अपने साथ आधार कार्ड आवश्यक रूप से लाना होगा
पेंशनर्स एसोसिएशन एवं वरिष्ठ नागरिक संघ की जिला इकाई शिवपुरी की ओर से समस्त महिला पुरुष पेंशनर्स एवं वरिष्ठ जनों से नियति स्थान पर निर्धारित समय में पहुंचकर वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया गया है। यह अपील जिले के महिला पुरुष पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों से अशोक सक्सेना अध्यक्ष पेंशनर्स एसोसिएशन एवं वरिष्ठ नागरिक संघ जिला शाखा शिवपुरी एवम इंजी राजेंद्र मजेजी संरक्षक वरिष्ठ नागरिक संघ एवं सचिव समाज सेवी संस्था मंगलम जिला शिवपुरी ने की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें