शिवपुरी। जिले में आज सोमवार 3 जनवरी से 15-18 साल के लिये वेक्सीन का महा अभियान शुरू हो गया है। अनेक सेंटर्स पर मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया, प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया की सीधी देखरेख में जबकि कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल की अगुवाई में यह अभियान शुरू हुआ। सबसे विशाल नजारा नगर के जिला उत्कृष्ट स्कूल में देखने को मिला। यहां 3 जनवरी से 15 वर्ष से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को आज जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में वैक्सीनेशन महा अभियान के अंतर्गत टीकाकरण किया जा रहा है इसके अंतर्गत संस्था के 15 वर्ष से अधिक उम्र की 1335 बच्चों को आज टीकाकरण किया जाएगा। अभियान का आगाज राज्यमंत्री प्रहलाद भारती के हाथों हुआ। जिला शिक्षाधिकारी संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। इसके लिए कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषिशवर एवं उनकी टीम जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में उपस्थित है। छात्र-छात्राओं में टीकाकरण को लेकर बहुत अधिक उत्साह है। सभी छात्र छात्राएं कोरोना वायरस के घातक प्रभाव से अच्छी तरह वाकिफ हैं अतः सभी छात्र छात्राएं टीका लगवाने के लिए संस्था में उपस्थित हैं। प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय विवेक श्रीवास्तव एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने बच्चों को टीकाकरण लगवाने से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है टीकाकरण जारी है अभी दोपहर 12:00 बजे तक लगभग 500 छात्र-छात्राएं टीका लगवा चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें